अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो आपने F&O के बारे में जरुर सुना होगा, यह शेयर बाजार से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है, इसके द्वारा आप शोर्ट टर्म में ज्यादा पैसा कमा सकते है, अगर आप F&O में निवेश करना चाहते है तो आपको F&O Trading Kaise Kare इसके बारे में पता होना चाहिए.
F&O का पूरा नाम फ्यूचर और ऑप्शन होता है एवं यह शोर्ट टर्म में पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका माना जाता है, आज के समय में नए निवेशक इसे लेकर काफी ज्यादा आकर्षित होते है, अगर आप F&O क्या है और इसमें निवेश कैसे किया जाता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार क्या है और इसमें कितनी कंपनियां है?
F&O Trading Kaise Kare
F&O को खरीदने के लिए आपका डीमेट अकाउंट होना जरूरी है, अगर आपका डीमेट अकाउंट बना हुआ है तो आप निम्न तरीके को अपनाकर F&O को खरीद सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोलना है एवं इसके बाद आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको उस स्टॉक का नाम लिखकर सर्च करना है जिसका आप फ्यूचर या इंडेक्स खरीदना चाहते है, इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करने निचे आना है, अगर आप स्टॉक का फ्यूचर खरीदना चाहते है तो FUT पर क्लिक करें एवं अगर आप स्टॉक का ऑप्शन खरीदना चाहते है तो OPT पर क्लिक करें.
चरण 3. इसके बाद आपको उस फ्यूचर या ऑप्शन से जुडी कुछ जानकारी दिखाई देगी उसे आप ध्यान से पढ़ ले, एवं इसके बाद अगर आप फ्यूचर या ऑप्शन को खरीदना चाहते है तो Buy पर क्लिक करें और अगर आप इसे बेचना चाहते है तो Sell के ऊपर क्लिक करें.
चरण 4. अब आपको No. of Lots का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें आप कितने Lot खरीदना चाहते है वो दर्ज करें एवं इसके बाद जिस प्राइस पर Lot खरीदना चाहते है वो प्राइस डालकर Place buy order के ऊपर क्लिक करें.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके ट्रेडिंग अकाउंट में फ्यूचर या ऑप्शन Buy हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने ट्रेडिंग अकाउंट में फ्यूचर या ऑप्शन को खरीद सकते है या बेच सकते है.
F&O ट्रेडिंग के लिए बेस्ट एप्लीकेशन
अगर आप F&O में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपके पास ऐसा ट्रेडिंग एप्लीकेशन होना चाहिए जो F&O को सपोर्ट करता है, हाल में कई ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है जो आपको F&O ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करते है, इसके लिए आप निम्न एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है.
- Zerodha Kite
- Upstox
- Angel OneI
- CICI Direct
- HDFC Securities
- Motilal Oswal
- Sharekhan
- Groww
- 5Paisa
इन सभी एप्लीकेशन में आपको F&O ट्रेडिंग करने का फीचर दिया जाता है, अगर आप चाहो तो F&O में ट्रेड लेने के लिए इन एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हो.
F&O में ट्रेड लेने का सही तरीका
F&O में पैसा कमाने के लिए आपको ट्रेंड के साथ चलना होता है, अगर आप मार्केट का सही ट्रेंड पहचान लेते है तो आप इसमें अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है, हम आपको F&O में निवेश करने का सही तरीका बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- अपट्रेंड – जब मार्केट में तेजी हो और स्टॉक की कीमत बढ़ रही हो, उस वक्त आपको कॉल खरीदना चाहिए इससे आपको फायदा होगा.
- डाउनट्रेंड – अगर मार्केट में गिरावट हो और स्टॉक की कीमते घट रही हो, उस वक्त आपको पुट खरीदना चाहिए इससे आपको फायदा होगा.
- साइडवेज – अगर मार्केट सीमित रेंज में चल रहा हो एवं साइडवेज हो तो उस वक्त आपको F&O में निवेश करने से बचना चाहिए.
इसमें ट्रेड लेने से पहले आपको मार्केट का मूवमेंट समझना चाहिए एवं मार्केट की डायरेक्शन में ट्रेड लेने का प्रयास करना चाहिए तभी आपको इसमें फायदा हो सकता है.
F&O करने के फायदे
F&O में निवेश करने के कई अलग अलग फायदे होते है, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- इसमें निवेश करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है.
- इसमें कम समय में ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है.
- F&O में आपको अन्य की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
- F&O में आप कम पैसो के साथ शुरुआत कर सकते है.
- बाजार किसी भी स्थिति में होने पर आप मुनाफा कमा सकते है.
- ऑप्शन्स और फ्यूचर्स में निवेशक आसानी से शॉर्ट पोजीशन ले सकते हैं.
इस तरह से F&O में निवेश करने के कई बेहतरीन फायदे हो सकते है, अगर आप कम समय में ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो यह विकल्प आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
F&O में निवेश करने के नुकसान
अगर आप F&O में निवेश करते है तो इसके कुछ संभावित नुकसान भी हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इसके कुछ खास नुकसान बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- इसमें लीवरेज का उपयोग होता है इसलिए इसमें जोखिम बहुत ज्यादा होता है.
- नए निवेशको के लिए फ्यूचर्स और ऑप्शन्स को समझना कठिन हो सकता है.
- इसमें बहुत ही ज्यादा अस्थिरता होती है जिससे आपको नुकसान हो सकता है.
- ऑप्शन्स की एक निश्चित एक्सपायरी डेट होती है, इसलिए गलत निवेश से पूंजी बेकार हो सकती है.
- तेजी से बदलते बाजार में निवेशक अक्सर भावनाओं में बहकर गलत निर्णय ले सकते है.
- अगर बाजार विपरीत दिशा में जाता है तो फ्यूचर में अनलिमिटेड नुकसान हो सकता है.
- F&O ट्रेडिंग में ट्रांजैक्शन शुल्क, ब्रोकरेज और अन्य खर्च अधिक होते हैं.
- बिना अनुभव के निवेश करने पर इसमें आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
इस प्रकार से F&O में निवेश करने के कुछ खास नुकसान देखने के लिए मिल सकते है, हालांकि अगर आप F&O में निवेश करना सीख जाते है और इसमें सही तरीके से निवेश करते है तो इससे जोखिम कम हो सकता है और आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है.
यह भी पढ़े – शेयर मार्केट कैसे सीखे? सबसे आसान और सुरक्षित तरीका
इस लेख में हमने आपको F&O ट्रेडिंग क्या है और इसमें ट्रेड कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप F&O से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.