अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो आपको लिमिट आर्डर क्या है इसके बारे में पता होना चाहिये, इसकी मदद से आप किसी भी स्टॉक को एक लिमिट प्राइस में खरीद सकते है, इस लेख में हम आपको लिमिट आर्डर से जुडी बहुत ही खास जानकारी बताने वाले है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी.
लिमिट आर्डर आपको आपकी पसंदीदा कीमत में शेयर को खरीदने की सुविधा प्रदान करता है एवं इसका उपयोग किसी भी शेयर को लिमिट प्राइस में खरीदने के लिए किया जाता है, इसका उपयोग करके आप किसी भी शेयर को मार्केट प्राइस की तुलना में थोड़ी कम कीमत में खरीद सकते है.
यह भी पढ़े – शेयर कब खरीदना चाहिए? जानिए शेयर खरीदने का सही समय
इंट्राडे में लिमिट ऑर्डर क्या है
किसी भी स्टॉक को एक निश्चत कीमत में खरीदने की प्रक्रिया को लिमिट आर्डर कहा जाता है, अगर कोई शेयर अधिक कीमत पर चल रहा है और आप उसे एक निश्चित कीमत पर खरीदना चाहते है तो आप उस स्टॉक पर लिमिट आर्डर लगाकर रख सकते है, इसके बाद अगर उस शेयर की कम होती है और वो आपकी लिमिट प्राइस पर आता है तो ऐसे में वो स्टॉक आटोमेटिक Buy हो जायेगा.
लिमिट आर्डर कैसे काम करता है
लिमिट आर्डर एक निश्चित कीमत पर शेयर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है, जैसे की अगर आप आप सुजलॉन एनर्जी शेयर को खरीदना चाहते है एवं उस शेयर की कीमत 67 रूपए के करीब चल रही है और आप उस शेयर को 65 रूपए में खरीदना चाहते है तो आप उसमे 65 रूपए की लिमिट प्राइस लगा सकते है.
इसके बाद अगर उस शेयर की कम होती है और उस शेयर की कीमत 65 रूपए पर आती है तो ऐसे में वो शेयर आटोमेटिक Buy हो जायेगा, इसमें एक निश्चित कीमत पर शेयर को खरीदने के लिए आपको बार बार उसकी कीमत देखने की जरूरत नहीं पडती एवं इससे आपके समय की भी बचत होती है.
लिमिट आर्डर कैसे लगाये
किसी भी स्टॉक में लिमिट आर्डर लगाने के लिए आपको उसकी सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए, हम आपको किसी भी स्टॉक में लिमिट आर्डर लगाने का सही तरीके बता रहे है जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से लिमिट आर्डर लगा सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपना ट्रेडिंग एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको उस स्टॉक का नाम लिखकर सर्च करना है जिसे आप लिमिट आर्डर में खरीदना चाहते है एवं अब आपको उस स्टॉक का नाम दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इसके बाद आपके सामने स्टॉक खरीदने के लिए Buy का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको कितने स्टॉक खरीदने है उसकी जानकारी डालने के लिए कहा जायगा, इसमें साथ ही आपको Limit का विकल्प मिएगा, आपको लिमिट के ऊपर क्लिक करके कितने रूपए में स्टॉक खरीदना है वो प्राइस सेलेक्ट करनी है एवं अंत में आपको Buy के ऊपर क्लिक करना है,
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप लिमिट आर्डर सेट हो जायेगा, एवं जैसे ही उस शेयर की प्राइस आपके लिमिट आर्डर पर आएगी तो उस वक्त आपका शेयर आटोमेटिक Buy हो जायेगा.
लिमिट आर्डर के फायदे
लिमिट आर्डर लगाने का सबसे बड़ा फायदा यही है की इसमें आप कम कीमत में स्टॉक को खरीद सकते है एवं किसी भी स्टॉक को खरीदने के लिए बार बार उसकी कीमत देखने की जरूरत नही पडती, यह आटोमेटिक तरीके से काम करता है, इसमें एक बार लिमिट आर्डर लगाने के बाद आप निश्चिन्त हो सकते है.
ज्यादातर निवेशक स्टॉक खरीदते वक्त लिमिट आर्डर लगाना पसंद करते है क्युकी इसमें उन्हें कम कीमत में स्टॉक खरीदने के लिए मिल जाता है एवं इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है, अगर आप शेयर बाजार से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
लिमिट आर्डर के नुकसान
लिमिट आर्डर लगाने के कुछ नुकसान भी हो सकते है जैसे की अगर आप किसी स्टॉक में लिमिट आर्डर लगते है, इसके बाद अगर वो स्टॉक आपकी लिमिट प्राइस पर नहीं आता तो ऐसे में आप उस स्टॉक को नहीं खरीद पाएंगे एवं कई बार स्टॉक की कीमत लिमिट प्राइस पर आने से पहले ही तेजी दिखा सकता है.
ऐसे में लिमिट आर्डर के कारण आप उस स्टॉक को नही खरीद पायेंगे एवं इससे आप उस स्टॉक में मुनाफा नहीं कमा पाएंगे, इससे बचने के लिए आपको लिमिट आर्डर लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए एवं आपको सही कीमत पर लिमिट आर्डर लगाना चाहिए, इससे आपके आर्डर के एक्टिवेट होने की संभावना बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़े – शेयर बाजार में BE का मतलब क्या होता है? जानिए इसका सही अर्थ
इस लेख मे हमने अपको इंट्राडे में लिमिट ऑर्डर क्या है और इसे कैसे लगाते है इसके बारे मे जानकारी प्रदान की है, अगर आपको लिमिट आर्डर लगाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.