इस लेख में हम आपको Intraday Stock Kaise Chune इसके बारे में बता रहे है, अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते है एवं इंट्राडे ट्रेडिंग से ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको इंट्राडे स्टॉक चुनने के सबसे बेहतरीन तरीके बतायेंगे.

Intraday Stock Kaise Chune

इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको एक दिन के भीतर स्टॉक को खरीदना और बेचना होता है, ऐसे में इंट्राडे ट्रेडिंग को बहुत ही जोखिमभरा माना जाता है, अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सही स्टॉक का चुनाव करना सीख जाते है तो इसकी मदद से आप इंट्राडे में होने वाले जोखिम को कम कर सकते है.

यह भी पढ़े शेयर का पीसीआर कैसे निकाले? जानिए पूरी प्रक्रिया

Intraday Stock Kaise Chune

इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको वोलेटाइल और टॉप गैनेर्स स्टॉक का चुनाव करना चाहिए, इन स्टॉक की कीमतों में तेजी से बदलाव होता है जिसके कारण इंट्राडे में आपको अच्छा रिटर्न देखने के लिए मिल सकता है, अगर आप टॉप गैनेर्स स्टॉक का चुनाव करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर का ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें top gainers today लिखकर सर्च करना है, अब आपको इसमें NSE की अधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

top gainers ki website par jaye

चरण 2. अब आपको इसमें टॉप गैनेर्स स्टॉक की लिस्ट दिखाई देगी, इसके साथ ही आपको Download .csv का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप डाउनलोड के ऊपर क्लिक करके फाइल को डाउनलोड कर सकते है.

top gainers stock ki list download kare

जब आप फाइल को डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आप इस फाइल को खोलकर इसमें टॉप गैनेर्स स्टॉक्स की लिस्ट देख सकते है, इसमें आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक के नाम देखने के लिए मिल जायेगे, यह स्टॉक इंट्राडे के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते है.

स्टॉक का ट्रेंड देखे

जब आप टॉप गैनेर्स स्टॉक का चुनाव कर लेते है तो इसके बाद आपको उस स्टॉक का ट्रेंड देखना जरूरी है, अगर कोई स्टॉक बुलिश ट्रेंड में है तो आप उस स्टॉक को खरीदने का विचार कर सकते है, इससे आपको स्टॉक में अच्छा रिटर्न देखने के लिए मिल सकता है, स्टॉक का ट्रेंड देखने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी .

  • ट्रेंडलाइन – ट्रेंडलाइन स्टॉक का ट्रेंड पहचाने में मदद करता है, किसी भी स्टॉक में सही तरीके से ट्रेंडलाइन खीचकर आप स्टॉक का ट्रेंड पता कर सकते है.
  • सपोर्ट रेजिस्टेंस – किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले आपको उसके सपोर्ट रेजिस्टेंस पता करने चाहिए, अगर उस स्टॉक की कीमत सपोर्ट लाइन के पास है तो वहां से उस स्टॉक की कीमतों में तेजी आ सकती है,
  • प्राइस एक्शन – इंट्राडे में प्राइस एक्शन का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है, अगर किसी स्टॉक में प्राइस एक्शन बन रहा है तो उस स्टॉक की कीमतों में तेजी देखने के लिए मिल सकती है, यह स्टॉक इंट्राडे के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है.
  • न्यूज़ – खबरों का स्टॉक पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ता है, अगर आपको इंट्राडे के लिए बेहतरीन स्टॉक्स चाहिए तो आपको खबरों के ऊपर विशेष ध्यान देना चाहिए एवं अगर किसी कंपनी के बारे में कोई अच्छी खबर आती है तो उस वक्त आप उस कंपनी के स्टॉक में इंट्राडे कर सकते है. 

अगर आप इन सभी तरीको को ध्यान में रखते है तो इससे आपको इंट्राडे के लिए एक बेहतरीन स्टॉक मिल सकता है एवं आपको इंट्राडे में काफी अच्छा फायदा देखने के लिए मिल सकता है, इसके साथ ही इंट्राडे में अच्छे स्टॉक का चुनाव करने से जोखिम भी कम होता है.

इंट्राडे करते वक्त सावधानी

किसी भी स्टॉक में इंट्राडे करने से पहले आपको उस स्टॉक का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना जरूरी है, इससे आपको एक अच्छे स्टॉक का चुनाव करने में आसानी होगी एवं इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको रिस्क मैनेजमेंट फॉलो करना जरूरी है, अगर आप रिस्क मैनेजमेंट को फॉलो करते है तो इससे आप इंट्राडे में होने वाले जोखिम को कम कर सकते है.

इसके अलावा आपको कभी भी दुसरो के टिप्स पर इंट्राडे नहीं करना चाहिए, अगर आप दुसरे लोगो की टिप्स के ऊपर निर्भर रहते है तो इससे आपको इंट्राडे में नुकसान हो सकता है, आपको हमेशा खुद से एनालिसिस करने के बाद ही किसी भी स्टॉक में निवेश करना चाहिए.

यह भी पढ़े निफ्टी का चार्ट कैसे देखे? जानिए 2 बेहतरीन तरीके

इस लेख में हमने आपको Intraday Stock Kaise Chune इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको इंट्राडे स्टॉक चुननें में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखऑप्शन ट्रेडिंग के नियम क्या है? जानिए सबसे बेहतरीन नियम
अगला लेखशेयर का पीसीआर कैसे निकाले? जानिए पूरी प्रक्रिया
Raghuveer Singh
मेरा नाम रघुवीर सिंह है एवं में भारतीय स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ हूँ, मुझे पिछले 8 वर्षो से भारतीय स्टॉक मार्केट का बहुत ही अच्छा अनुभव है, इस ब्लॉग पर में प्रत्येक जानकारी को पूर्ण सटीकता और विश्लेषण के साथ प्रदान करता हूँ.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें