अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते है तो ऐसे में आपने निफ्टी 50 के बारे में जरुर सुना होगा, यह स्टॉक मार्केट का बहुत ही लोकप्रिय इंडेक्स है एवं इसे भारतीय शेयर बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी माना जाता है, इस लेख में हम आपको NIFTY 50 में कितनी कंपनी है एवं सभी कंपनियों के नाम क्या है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है.

nifty 50 me kitni company hai

यह इंडेक्स 50 अलग अलग कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करता है एवं यह शेयर बाजार की स्थिति एवं विभिन्न कंपनियों के प्रदर्शन को समझने में मदद करता है, निफ्टी 50 में आप Index Mutual Funds, Nifty 50 ETF, Futures और Options आदि के माध्यम से पैसे कमा सकते है, इसकी एक्सपायरी गुरूवार के दिन होती है.

यह भी पढ़ेबैंक निफ्टी क्या है एवं इसमें कौन कौनसे बैंक शामिल है?

Nifty 50 क्या है

निफ्टी 50 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के द्वारा 22 अप्रैल, 1996 में लांच किया गया था एवं यह एक बहु-क्षेत्रीय सूचकांक (Index) है एवं इसका मुख्या उद्देश्य भारत की प्रमुख कंपनियों के प्रदर्शन को मापना होता है, इस इंडेक्स में कुल 50 कंपनियों को शामिल किया जाता है एवं इसमें वही कंपनी शामिल होती है जो NSE में सूचीबद्ध होती है एवं जिसका बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक होता है.

निफ्टी 50 में कई अलग अलग सेक्टर की कंपनियों को शामिल किया गया है जिसमे बैंकिंग, ऊर्जा, आईटी , ऑटोमोबाइल्स जैसी कई अलग अलग केटेगरी की कंपनियां शामिल है, निफ्टी 50 में किसी भी कंपनी का चयन बाजार पूंजीकरण, लिक्विडिटी और वित्तीय स्थिरता के आधार पर किया जाता है.

निफ्टी 50 में कितनी कंपनी है

निफ्टी 50 में भारत की शीर्ष 50 कंपनियां होती है एवं यह सभी कंपनियां NSE में सूचीबद्ध होती है, हम आपको निफ्टी 50 की सभी कंपनियों के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

Automotive (ऑटोमोटिव)

  • आयशर मोटर्स लिमिटेड
  • हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड
  • टाटा मोटर्स लिमिटेड
  • मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड
  • बजाज ऑटो लिमिटेड

Consumer Goods (उपभोक्ता उत्पाद)

  • नेसल इंडिया लिमिटेड
  • ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • हिंदुस्तान यूनीलेवर लिमिटेड
  • आशियन पेंट्स लिमिटेड
  • ITC लिमिटेड
  • टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
  • टाइटन कंपनी लिमिटेड

Financial Services (वित्तीय सेवाएँ)

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
  • HDFC बैंक लिमिटेड
  • आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
  • इन्फोसिस लिमिटेड
  • बजाज फाइनेंस लिमिटेड
  • अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड
  • इंडसइंड बैंक लिमिटेड
  • ऐक्सिस बैंक लिमिटेड
  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • बजाज फिनसर्व लिमिटेड

Pharmaceuticals (फार्मास्युटिकल्स)

  • सिपला लिमिटेड
  • डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड
  • सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Steel & Metals (इस्पात और धातु)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड
  • टाटा स्टील लिमिटेड

Energy & Utilities (ऊर्जा और उपयोगिता)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
  • पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • एनटीपीसी लिमिटेड
  • कोयला इंडिया लिमिटेड
  • ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पन लिमिटेड

Infrastructure & Construction (इन्फ्रास्ट्रक्चर और निर्माण)

  • लारसेन & टूब्रो लिमिटेड
  • महिंद्रा & महिंद्रा लिमिटेड
  • अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड
  • अदानी पोर्ट्स एन्ड स्पेशियल एकोनोमिक जोन लिमिटेड

Technology (प्रौद्योगिकी)

  • विप्रो लिमिटेड
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड
  • टेक महिंद्रा लिमिटेड

Telecom (टेलीकॉम)

  • भारती एयरटेल लिमिटेड

Healthcare (स्वास्थ्य)

  • अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड

Diversified Conglomerates (विविध कॉंग्लोमरेट्स)

  • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
  • कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
  • अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

निफ्टी 50 में निवेश कैसे करें

निफ्टी में निवेश करने के कई अलग अगल तरीके उपलब्ध है, हालांकि नए निवेशक निफ्टी ऑप्शन में निवेश करना ज्यादा पसंद करते है, अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग का अच्छा खासा अनुभव है तो निफ्टी ऑप्शन के द्वारा आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है, हम आपको निफ्टी से पैसे कमाने के कुछ ख़ास तरीके बता रहे है जो निम्न प्रकार से है

Nifty 50 ETF (Exchange Traded Fund)

निफ्टी 50 ETF एक प्रकार का म्यूच्यूअल फंड है जिसमे लॉन्ग टर्म निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है, अगर आप निफ्टी 50 ETF में निवेश करते है तो आपका पैसा निफ्टी की 50 अलग अलग कंपनी में इन्वेस्ट होता है, इससे रिस्क कम होता है एवं लॉन्ग टर्म में आपको अच्छा रिटर्न देखने के लिए मिल सकता है.

अगर आपको शेयर मार्केट का ज्यादा अनुभव नही है और आप ज्यादा रिस्क नही लेना चाहते है तो ऐसे में निफ्टी 50 ETF में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, इसमें आपका पैसा एक फंड मैनेजर के द्वारा अलग अलग कंपनियों में निवेश किया जाता है, नए निवेशको के लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

Index Mutual Funds

यह म्यूच्यूअल फंड निफ्टी 50 के प्रदर्शन को ट्रैक करता है एवं इसमें निवेश करने पर आपका पैसा निफ्टी 50 में शामिल सभी कंपनियों के शेयर में स्वचालित रूप से निवेश हो जाता है, अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह तरीका उन निवेशको के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें शेयर मार्केट का ज्यादा अनुभव नहीं है, इसमें आपको कम रिस्क में ज्यादा रिटर्न देखने के लिए मिल सकता है, अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते है तो आप इंडेक्स म्यूच्यूअल फंड को चुन सकते है, लॉन्ग टर्म में यह आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है.

Direct Stock Investment

अगर आपको शेयर मार्केट का अच्छा खासा अनुभव है तो आप निफ्टी के स्टॉक में डायरेक्ट भी निवेश कर सकते है, इसमें आप अपनी इच्छानुसार किसी भी कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, इसमें रिस्क काफी ज्यादा होता है क्युकी अगर आप किसी गलत कंपनी में निवेश कर देते है तो इसमें आपको नुकसान देखने के लिए मिल सकता है.

इसमें निवेश करने के लिए आपको स्टॉक मार्केट का अच्छा अनुभव होना जरूरी है एवं इसमें निवेश करने से पहले आपको निफ्टी की सभी कंपनियों का अच्छी तरह से विश्लेषण करना होगा, अगर आप किसी निफ्टी की किसी अच्छी कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Nifty 50 Futures & Options

यह निफ्टी 50 से पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है, अक्सर नए निवेशक इस तरीके से पैसे कमाना ज्यादा पसंद करते है, इसमें आपको बाजार के भाव का अनुमान लगाकर ऑप्शन और फ्यूचर खरीदने और बेचने होते है, अगर निफ्टी 50 आपकी अनुमानित दिशा में जाता है तो आपको इसमें प्रॉफिट होगा एवं अगर मार्केट आपके विपरीत जाता है तो आपको इसमें नुकसान होगा.

इसमें रिस्क बहुत ही ज्यादा होता है, अगर आप एक नए निवेशक है और आपको स्टॉक मार्केट का ज्यादा अनुभव नहीं है तो इसमें निवेश करना जोखिमभरा हो सकता है एवं इससे आपका पैसा डूब भी सकता है, फ्यूचर और ऑप्शन में निवेश करने के लिए आपको इसका अच्छा खासा अनुभव होना चाहिए.

फ्यूचर और ऑप्शन में सही तरीके से निवेश न किया जाये तो आपका प्रीमियम 0 भी हो सकता है वही अगर आप सही तरीके से ट्रेड लेते है तो इसमें आपको प्रीमियम से कई गुना ज्यादा का रिटर्न देखने के लिए मिल सकता है, यह हाई रिस्क & रिवॉर्ड वाला तरीका माना जाता है एवं इसमें निवेश करने के लिए आपको ज्यादा पैसो की जरुरत नहीं पडती.

निफ्टी 50 में निवेश करने से पूर्व सावधानियां 

अगर आप निफ्टी 50 में निवेश करना चाहते है तो आपको कुछ ख़ास सावधानियां बरतनी आवश्यक है, इससे आप कम रिस्क में ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते है, हम आपको निफ्टी 50 में निवेश करते वक्त कुछ खास सावधानियां बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • शेयर मार्केट और निफ्टी 50 को अच्छी तरह से समझे और इन्हें अच्छी तरह से सीखे.
  • कम पैसो के साथ निवेश करें, शुरुआत में एक साथ ज्यादा पैसा इन्वेस्ट न करें. 
  • टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखे इसके बाद निवेश करें.
  • किसी दुसरे व्यक्ति की टिप्स या सुझाव पर विश्वास न करें एवं निवेश न करें.
  • फ्यूचर और ऑप्शन में कभी भी अपना पूरा कैपिटल न लगाए.
  • ट्रेड लेते वक्त स्टॉप लॉस का विशेष रूप से ध्यान दे एवं सही जगह टॉप लॉस लगाये.
  • कभी भी ज्यादा लालच में ना जाए, जब टारगेट पूरा हो जाये तो पोजीशन से निकल जाये.
  • ट्रेड लेते वक्त रिस्क मैनेजमेंट को फॉलो करना बहुत ही जरूरी है.
  • कभी भी ओवर ट्रेडिंग नही करनी चाहिए , इससे नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • निफ्टी 50 में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरुर ले.

अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर निवेश करते है तो इससे आप शेयर मार्केट में होने वाले रिस्क को कम कर सकते है एवं इसमें अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़ेStock Market Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

इस लेख में हमने आपको NIFTY 50 में कितनी कंपनी है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में निफ्टी 50 से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखस्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए? जानिए सबसे आसान तरीके
अगला लेखबैंक निफ्टी क्या है एवं इसमें कौन कौनसे बैंक शामिल है?
Raghuveer Singh
मेरा नाम रघुवीर सिंह है एवं में भारतीय स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ हूँ, मुझे पिछले 8 वर्षो से भारतीय स्टॉक मार्केट का बहुत ही अच्छा अनुभव है, इस ब्लॉग पर में प्रत्येक जानकारी को पूर्ण सटीकता और विश्लेषण के साथ प्रदान करता हूँ.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें