आज हम आपको निफ्टी का चार्ट कैसे देखे इसके बारे में बता रहे है, अगर आप निफ्टी में निवेश करना चाहते है तो आपको इसका चार्ट देखना जरूरी है, इससे आप निफ्टी में होने वाले मूवमेंट को देख पाएंगे एवं चार्ट को देखकर आप निफ्टी में सही तरीके से निवेश भी कर सकते है.

nifty ka chart kaise dekhe

एक निवेशको को किसी भी स्टॉक या इंडेक्स में निवेश करने से पहले उसके चार्ट को देखना जरूरी है, इससे आपको बाजार की स्थिति पता चलती है एवं चार्ट की मदद से आप खरीददारी के लिए एक अच्छी रणनीति बना पाएंगे, अगर आप एक नए निवेशक है तो निफ्टी का चार्ट देखने से जुडी जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

यह भी पढ़े शेयर का पीसीआर कैसे निकाले? जानिए पूरी प्रक्रिया

निफ्टी का चार्ट कैसे देखे

निफ्टी का चार्ट आप 2 अलग अलग तरीके से देख सकते है, पहला ट्रेडिंग एप्लीकेशन के माध्यम से और दूसरा गूगल पर सर्च करके, सबसे पहले तो हम आपको ट्रेडिंग एप्लीकेशन के माध्यम से निफ्टी का चार्ट कैसे देखते है इसका तरीका बता रहे है, अगर आप ट्रेडिंग एप्लीकेशन में निफ्टी का चार्ट देखना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में ट्रेडिंग एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है.

trading app me search icon par click kare

चरण 2. अब आपको इसमें Nifty लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको निफ्टी का इंडेक्स दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

index par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको चार्ट के विकल्प पर क्लिक करना है.

charts par click kare

जैसे ही आप चार्ट के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में निफ्टी का चार्ट ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट में बहुत ही आसानी से निफ्टी का चार्ट देख सकते है एवं निफ्टी का रियल टाइम डेटा एनालिसिस कर सकते है.

गूगल पर निफ्टी का चार्ट देखना

अगर आप चाहो तो गूगल की मदद से भी निफ्टी का चार्ट देख सकते हो, गूगल पर निफ्टी का चार्ट देखने के लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर का ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें Tradingview Nifty लिखकर सर्च करना है., अब आपको ट्रेडिंगव्यू की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी, इसमें आपको Nifty 50 Index के ऊपर क्लिक करना है.

nifty 50 index par click kare

चरण 2. इसके बाद आपको निफ्टी से जुडी कुछ अलग अलग प्रकार की जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको चार्ट के आइकॉन पर क्लिक करना है.

chart ke icon par click kare

जैसे ही आप चार्ट के आइकॉन पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके फोन या कंप्यूटर में निफ्टी का चार्ट ओपन हो जायगा, इस प्रकार से आप गूगल की मदद से बहुत ही आसानी से निफ्टी का चार्ट देख सकते है एवं इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है .

निफ्टी का चार्ट देखने के फायदे

अगर आप निफ्टी में निवेश करने से पहले निफ्टी का चार्ट देखते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इसके कुछ खास फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • इससे आपको मार्केट का ट्रेंड पता चलता है की मार्केट बुलिश है या बेयारिश है या साइडवेज है.
  • चार्ट में इंडिकेटर का उपयोग करके आप मार्केट के ट्रेंड को पहचान सकते है.
  • चार्ट में आप निफ्टी का पिछला डेटा भी देख सकते है, जिससे आपको निवेश में आसानी होगी.
  • चार्ट देखने के बाद आपको एंट्री, एग्जिट और स्टॉप लॉस लगाने में आसानी होगी.
  • चार्ट में आपको टेक्निकल एनालिसिस करने में आसानी होगी.
  • इसमें आप सपोर्ट, रेजिस्टेंस और ट्रेंडलाइन के द्वारा मार्केट का मूवमेंट देख सकते है.

इस तरह से निफ्टी का चार्ट देखने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है, अगर आपको चार्ट पढना आता है तो चार्ट को देखकर आप निफ्टी में होने वाले जोखिम को कम कर सकते है एवं इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

यह भी पढ़े Intraday Stock Kaise Chune? ऐसे चुनो बेहतरीन स्टॉक्स

इस लेख में हमने आपको निफ्टी का चार्ट कैसे देखे इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको निफ्टी का चार्ट देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखशेयर का पीसीआर कैसे निकाले? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखAngel One Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे आसान तरीके
Raghuveer Singh
मेरा नाम रघुवीर सिंह है एवं में भारतीय स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ हूँ, मुझे पिछले 8 वर्षो से भारतीय स्टॉक मार्केट का बहुत ही अच्छा अनुभव है, इस ब्लॉग पर में प्रत्येक जानकारी को पूर्ण सटीकता और विश्लेषण के साथ प्रदान करता हूँ.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें