निफ्टी को भारतीय स्टॉक मार्केट का सबसे प्रमुख इंडेक्स माना जाता है एवं यह इंडेक्स ट्रेडर्स और निवेशक दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, अगर आप निफ्टी में निवेश करने की सोच रहे है तो अक्सर आपके मन में इस प्रकार का ख्याल आ सकता है की निफ्टी का Lot Size क्या है? तो इस लेख में हम आपको निफ्टी के लॉट से जुडी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी बतायेंगे.
निफ्टी भारत के राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का एक प्रमुख इंडेक्स है एवं इस इंडेक्स में कुल 50 शीर्ष कंपनियां शामिल है, इस इंडेक्स को भारतीय अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य का संकेतक भी माना जाता है, अगर आप एक निवेशक है तो निफ्टी में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, हालांकि निफ्टी में निवेश करने से पहले आपको इसके Lot Size के बारे में जानना जरूरी है.
यह भी पढ़े – Angel One Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे आसान तरीके
निफ्टी का Lot Size क्या है?
वर्त्तमान समय में निफ्टी का Lot Size 25 है, अगर आप निफ्टी का एक लॉट खरीदते है तो उसमे आपको 25 यूनिट्स दिए जाते है, हालांकि एक बात ध्यान में रखे की 2 जनवरी 2025 को निफ्टी का लॉट साइज़ बढ़ने वाला है एवं इसके बाद आपको एक लॉट में 75 यूनिट्स दिए जायेंगे जो की वर्त्तमान समय में दिए जाने वाले यूनिट्स से काफी अधिक है.
जब निफ्टी के लॉट में यूनिट्स की बढ़ोतरी होगी तब आपको एक लॉट खरीदने के लिए 75 यूनिट्स के पैसे देने होगें, अगर निफ्टी का 1 यूनिट्स 100 रूपए का है और आपको एक लॉट खरीदना है तो इसके लिए आपको 7500/- रूपए निवेश करने होगे तभी आप निफ्टी का एक लॉट ले पाएंगे.
निफ्टी के लॉट साइज़ में बदलाव
समय-समय पर निफ्टी के Lot Size में बदलाव होता रहता है, यह बदलाव स्टॉक एक्सचेंज द्वारा बाजार की स्थिति, कारोबार के स्तर और अन्य वित्तीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किया जाता है, हाल में नया वर्ष शुरू होने के बाद आपको निफ्टी के लॉट साइज़ में बढोतरी देखने के लिए मिलेगी, निफ्टी का लॉट साइज़ बढ़ने से आपको निम्न प्रकार के परिणाम देखने के लिए मिल सकते है.
- इससे आपको एक लॉट में ज्यादा यूनिट्स प्राप्त होगे जिससे आपको ब्रोकरेज चार्ज में बचत देखने के लिए मिल सकती है.
- इसमें आपको एक लॉट में भी अच्छा ख़ासा मुनाफा देखने के लिए मिल सकता है, हालांकि इससे जोखिम भी बढेगा.
- लॉट साइज़ बढ़ने के बाद आपको निवेश करने में आसानी हो सकती है एवं कम लॉट में आपको ज्यादा यूनिट्स प्राप्त होगे.
- जब निफ्टी के लॉट साइज़ में बढ़ोतरी होती तो उसके बाद आपको एक लॉट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे निवेश करने होंगे.
- निफ्टी का लॉट साइज़ बढ़ने के बाद छोटे या नए निवेशको को निवेश करते वक्त प्रीमियम से जुडी दिक्कत हो सकती है.
- जब निफ्टी के लॉट साइज़ में बढ़ोतरी होगी तो उस वक्त आपको लॉट खरीदने और बेचने में आसानी हो सकती है.
इस प्रकार से लॉट साइज़ बढ़ने पर आपकी कई तरह के छोटे बड़े परिणाम देखने के लिए मिल सकते है, इसका खास असर छोटे निवेशको के ऊपर देखने के लिए मिल सकता है जिनका बजट काफी कम होता है एवं जो छोटी राशि से निफ्टी में निवेश करना का प्रयास करते है.
निफ्टी में निवेश करते वक्त सावधानी
निफ्टी में फ्यूचर या ऑप्शन खरीदते वक्त आपको कुछ खास सावधानियां बरतनी आवश्यक है, इससे आप निवेश में होने वाले रिस्क को कम कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न बाते ध्यान में रखनी होगी.
- रिस्क मैनेजमेंट – अगर Lot Size बड़ा है तो उसमे जोखिम भी उतना ही ज्यादा होगा, इसलिए निवेश करने से पहले आपको सही Lot Size का चयन करना आवश्यक है.
- मार्जिन रेक्वायरमेंट्स – निफ्टी के Lot Size का आकार इस बात पर भी असर डालता है कि आपको कितनी राशि का मार्जिन (margin) रखना होगा.
- पोटेंशियल मुनाफा – Lot Size बढ़ने पर आपको ज्यादा मुनाफ़ा होने की संभावना बढ़ जाती है, हालांकि इससे जोखिम भी बढ़ जायेगा.
जब आप निफ्टी का ऑप्शन या फ्यूचर खरीदते है तो उस वक्त आपको इसके मुनाफा और जोखिम दोनों को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए एवं निवेश करते वक्त आपको रिस्क मैनेजमेंट का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.
निफ्टी के Lot Size की गणना कैसे करें
निफ्टी के Lot Size की गणना काफी सरल है, यह आम तौर पर उस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल यूनिट्स की संख्या के आधार पर किया जाता है, अगर किसी फ्यूचर या ऑप्शन का Lot Size 75 यूनिट्स है और उसके एक यूनिट मूल्य 1000 रूपए है तो उसकी गणना निम्न प्रकार से होगी.
- कुल मूल्य = 75 यूनिट्स x 1000
- कुल मूल्य = 75,000 रुपये
इस प्रकार से 1000 रूपए वाले यूनिट का एक Lot खरीदने के लिए आपको कम से कम 75,000 रूपए का निवेश करना होगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी Lot Size की गणना कर सकते है.
यह भी पढ़े – निफ्टी का चार्ट कैसे देखे? जानिए 2 बेहतरीन तरीके
इस लेख में हमने आपको निफ्टी का Lot Size क्या है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप निफ्टी के Lot Size से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.