आज हम आपको पीसीआर कैसे निकाले इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक निवेशक है और आप किसी भी कंपनी का असली मूल्य पता करना चाहते है तो ऐसे में आपको पीसीआर से जुडी जानकारी पता होनी चाहिए, इस लेख में हम आपको पीसीआर निकालने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीदने से पहले आपको उस स्टॉक से जुडी कुछ ख़ास जानकारी पता करनी चाहिए इससे आप एक अच्छे स्टॉक में निवेश कर पाएंगे, पीसीआर किसी भी कंपनी का असली मूल्य पता करने में मदद करता है, अगर आप पीसीआर से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Intraday Stock Kaise Chune? ऐसे चुनो बेहतरीन स्टॉक्स
पीसीआर क्या है
पीसीआर रेशियो का पूरा नाम Price to Cash Flow Ratio होता है एवं यह निवेशको के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्युकी यह अनुपात कंपनी के कैश फ्लो की तुलना उसके बाजार मूल्य से करता है, इसकी मदद से आपको कंपनी का असली मूल्य क्या है यह जानने में मदद मिलती है
अगर आप किसी कंपनी में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते है तो ऐसे में आपको उस कंपनी का पीसीआर पता होना चाहिए, इससे आप कंपनी का असली मूल्य पता कर पाएंगे एवं इससे आपको एक अच्छा स्टॉक खरीदने में भी मदद मिलेगी.
पीसीआर कैसे निकाले
पीसीआर निकालने के 2 तरीके होते है, पहला तो आप फोर्मुले के द्वारा किसी ही कंपनी का पीसीआर निकाल सकते है, दूसरा आप ऑनलाइन टूल्स का उपयोग करके किसी भी कंपनी का पीसीआर देख सकते है, अगर आप फोर्मुले के द्वारा पीसीआर निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको यह फार्मूला अपनाना होगा.
Cash Flow per Share कैसे निकालें?
अगर आप Cash Flow per Share निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको कुल कैश फ्लो को कुल शेयरों के साथ विभाजित करना होगा, इसके लिए आप यह फार्मूला लगा सकते है.
पीसीआर रेशियो निकालने का तरीका
किसी भी कंपनी का पीसीआर निकालने के लिए आपको उस कंपनी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होती है एवं उसके माध्यम से आप किसी भी स्टॉक का पीसीआर निकाल सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रकार के डेटा की जरूरत पड़ेगी.
Market Price per Share पता लगाये
सबसे पहले तो आपको किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत पता करनी होगी, इसके लिए आप स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर जा सकते है समाचार वेबसाइट देखकर शेयर की कीमत पता कर सकते है.
Total Cash Flow पता लगाये
Total Cash Flow पता करने के लिए आपको किसी भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट या वित्तीय रिपोर्ट देखनी होगी, उसमे आपको कंपनी के कैश फ्लो की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
Total Share की जानकारी पता करें
पीसीआर निकालने वक्त आपको किसी भी कंपनी के टोटल शेयरों की जानकारी पता होनी चाहिए, कुल शेयरों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट देख सकते है.
पीसीआर को कैलकुलेट करें
जब आप ऊपर बताई गयी पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते है तो इसके बाद आपको ऊपर बताये गये फोर्मुले का उपयोग करके पीसीआर को कैलकुलेट करना होता है एवं उसमे आपको जो परिणाम प्राप्त होता है वो उस कंपनी का पीसीआर रेशियो होगा.
पीसीआर रेशिओ का उपयोग कंपनी के असली मूल्य को समझने के लिए किया जाता है एवं इसकी मदद से आप मार्केट की ट्रेंड का भी पता लगा सकते है, इसके साथ ही पीसीआर रेशियों के द्वारा आप कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी चल रही है इसका अंदाजा लगा सकते है.
यह भी पढ़े – ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम क्या है? जानिए 10 सबसे खास नियम
इस लेख में हमने आपको पीसीआर कैसे निकालें इसकी जानकारी प्रदान की है, अगर आपको पीसीआर निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.