अगर आप एक निवेशक है तो अक्सर आपने सेंसेक्स के बारे में जरुर सुना होगा, लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता की सेंसेक्स क्या है एवं इसमें कौन कौनसी कंपनियां शामिल है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको सेंसेक्स से जुडी बहुत ही खास जानकारी बतायेंगे.

सेंसेक्स क्या है

सेंसेक्स शेयर बाजार का बहुत ही पुराना और महत्वपूर्ण संकेत है जिसे भारतीय आर्थिक स्थिति का प्रमुख संकेतक भी माना जाता है, एक निवेशक को सेंसेक्स से जुडी जानकारी पता होनी बहुत ही जरूरी है, अगर आप सेंसेक्स से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़ेशेयर मार्केट कैसे सीखे? सबसे आसान और सुरक्षित तरीका

सेंसेक्स क्या है

सेंसेक्स की शुरुआत 1986 में हुई थी, सेंसेक्स को S&P BSE Sensex भी कहा जाता है, इसे भारत के सबसे पुराने और प्रमुख सूचकांकों में से एक माना जाता है, सेंसेक्स को BSE (Bombay Stock Exchange) के द्वारा बनाया गया था एवं इसमें भारत की शीर्ष 30 कंपनियां शामिल है.

उदाहरण – अगर सेंसेक्स तेजी में है तो माना जाता है की बाजार में तेजी चल रही है वही अगर सेंसेक्स में गिरावट है तो माना जाता है की बाजार में गिरावट चल रही है, इस प्रकार से सेंसेक्स के द्वारा शेयर बाजार की स्थिति का अनुमान लगाया जाता है.

शेयर बाजार क्या है

शेयर बाजार जिसे स्टॉक मार्केट के नाम से भी जाना जाता है, यह वो स्थान है जहां कंपनियों के शेयर का लेनदेन किया जाता है, यहाँ पर स्टॉक मार्केट कंपनियों को पूंजी जुटाने एवं निवेशको को लाभ कमाने के अवसर प्राप्त होता है, भारत में कुल 2 शेयर बाजार है जिनके नाम निम्न प्रकार से है.

  • BSE (Bombay Stock Exchange)
  • NSE (National Stock Exchange)

सेंसेक्स कैसे काम करता है

सेंसेक्स इसमें शामिल 30 कंपनियों के स्टॉक की कीमतों के ऊपर निर्भर करता है, अगर कंपनियों के स्टॉक में तेजी है तो सेंसेक्स में भी तेजी आएगी वही अगर इन कंपनियों के स्टॉक में गिरावट हो रही है तो सेंसेक्स में भी गिरावट देखने के लिए मिलेगी.

सेंसेक्स में कौन-कौन सी कंपनियां आती हैं

इसमें भारत के 30 प्रमुख कंपनियां शामिल है, हम आपको इसमें शामिल सभी कंपनियों के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

Energy

  • Reliance Industries Limited
  • NTPC Limited
  • Power Grid Corporation of India

Information Technology

  • Tata Consultancy Services (TCS)
  • Infosys
  • Wipro
  • HCL Technologies
  • Tech Mahindra

Banking & Finance

  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • State Bank of India (SBI)
  • Kotak Mahindra Bank
  • Axis Bank
  • Bajaj Finance
  • IndusInd Bank

Consumer Goods

  • Hindustan Unilever Limited (HUL)
  • Nestlé India
  • ITC Limited
  • Asian Paints
  • Titan Company

Automobile

  • Maruti Suzuki India
  • Mahindra & Mahindra

Pharmaceuticals

  • Sun Pharmaceutical Industries
  • Dr. Reddy’s Laboratories
  • Cipla

Industrial Construction

  • Larsen & Toubro (L&T)
  • UltraTech Cement

Telecommunications

  • Bharti Airtel

Steel & Metal

  • Tata Steel

        सेंसेक्स में निवेश करने के फायदे

        अगर आप सेंसेक्स में निवेश करते है तो इसमें निवेश करने के कई बेहतरीन फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इसमें निवेश करने के कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

        • लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न – अगर आप लंबी अवधि के लिए सेंसेक्स में निवेश करते है तो इसमें आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न मिल सकता है, इसका मुख्य कारण यही है की सेंसेक्स भारतीय शेयर बाजार का एक प्रमुख सूचकांक है.
        • विविधता का फायदा – जैसा की आपको पता होगा की सेंसेक्स में 30 अलग अलग कंपनियां शामिल है, ऐसे में अगर आप सेंसेक्स में निवेश करते है तो आपके पैसे 30 अलग अलग कंपनियों में डायवर्सिफाई हो सकते है.
        • आसान ट्रैकिंग – सेंसेक्स की मदद से शेयर बाजार को समझने में आसानी हो सकती है एवं इसमें आप आसानी से ट्रैकिंग कर सकते है.
        • सरल निवेश प्रक्रिया – सेंसेक्स में आप अन्य स्टॉक की तरह आसान तरीके से निवेश कर सकते है, इसमें निवेश करने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल होती है..

        इस प्रकार से सेंसेक्स में निवेश करने के कई अलग अलग लाभ हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, सेंसेक्स में लॉन्ग टर्म में निवेश करना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.

        सेंसेक्स में निवेश करने के जोखिम

        अगर आप सेंसेक्स में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको इसमें होने वाले जोखिम का भी ध्यान रखना चाहिए, हम आपको इसमें होने वाले कुछ महत्वपूर्ण जोखिम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

        • अस्थिरता – सेंसेक्स काफी ज्यादा वोलेटाइल होता है ऐसे में इसके भाव में बहुत ही ज्यादा चढ़ाव देखने के लिए मिल सकता है, इससे जोखिम बढ़ सकता है.
        • बाजार में गिरावट – अगर किसी कारणवश सेंसेक्स गिरता है तो यह पुरे शेयर बाजार गिरावट का संकेत हो सकता है, इससे आपको निवेश में नुकसान हो सकता है.

        सेंसेक्स में निवेश करते वक्त आपको सावधानी बरतनी चाहिए एवं पूरा विश्लेषण करने के बाद ही इसमें निवेश करना चाहिए, ताकि जोखिम को कम किया जा सके.

        निफ्टी और सेंसेक्स में क्या अंतर है

        निफ्टी और सेंसेक्स में काफी ज्यादा अंतर होता है, निफ्टी में भारत की शीर्ष 50 कंपनियां शामिल होती है जबकि सेंसेक्स में भारत की शीर्ष 30 कंपनियां शामिल होती है, निफ्टी का आधार सूचकांक मूल्य 1000 है, जबकि सेंसेक्स का आधार सूचकांक मूल्य 100 है.

        सेंसेक्स की शुरुआत 1986 में हुई थी जबकि निफ्टी की शुरुआत 1994 में हुई थी, सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का इंडेक्स है जबकि निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स है, इस प्रकार से इन दोनों में कुछ खास अंतर होते है.

        यह भी पढ़ेशेयर बाजार में SL का मतलब क्या होता है? जानिए पूरी प्रक्रिया

        इस लेख में हमने आपको सेंसेक्स क्या है एवं इसमें कौन कौनसी कंपनी शामिल है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप सेंसेक्स से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हम कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

        पिछला लेखशेयर मार्केट कैसे सीखे? सबसे आसान और सुरक्षित तरीका
        अगला लेखF&O Trading Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
        Raghuveer Singh
        मेरा नाम रघुवीर सिंह है एवं में भारतीय स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ हूँ, मुझे पिछले 8 वर्षो से भारतीय स्टॉक मार्केट का बहुत ही अच्छा अनुभव है, इस ब्लॉग पर में प्रत्येक जानकारी को पूर्ण सटीकता और विश्लेषण के साथ प्रदान करता हूँ.

        अपना सवाल यहाँ पूछे

        कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
        कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें