क्या आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको शेयर मार्केट को अच्छी तरह से सीखना जरूरी है, आप शेयर मार्केट को जितना बेहतर तरीके से सीखेगे आपको इसमें उतना ही ज्यादा फायदा हो सकता है, इस लेख में हम आपको शेयर मार्केट कैसे सीखे इसके सबसे बेहतरीन तरीको के बारे में बतायेंगे.

share market kaise sikhe

अगर आप एक नए निवेशक है और शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो आपको शेयर मार्केट से जुडी कई बाते ध्यान में रखनी होती है एवं इसके नियमो का पालन करना होगा, अगर आप शुरुआत से शेयर मार्केट को सीखना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

यह भी पढ़े शेयर बाजार में SL का मतलब क्या होता है? जानिए पूरी प्रक्रिया

शेयर मार्केट कैसे सीखे

शेयर मार्केट को सीखने के लिए आपको इसमें रूचि होनी जरूरी है, अगर आप इस क्षेत्र में रूचि रखते है तो आप कई अलग अलग तरीको से शेयर मार्केट को सीख सकते है, हम आपको इसके कुछ खास तरीके बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप कम समय में अच्छी तरह से शेयर मार्केट को सीख पाएंगे.

स्टॉक मार्केट से जुडी क्लास देखे

स्टॉक मार्केट को बेहतर तरीके से सीखने के लिए क्लास ज्वाइन करना फायदेमंद साबित हो सकता है, इसमें प्रोफेशनल के द्वारा आपको शेयर मार्केट में निवेश करना सीखाया जाता है एवं अगर आप चाहो तो इससे जुड़े कोर्स भी कर सकते हो, हालं में कई सारे इंस्टिट्यूट ऐसे है जो शेयर मार्केट से जुड़े कोर्स करवाते है.

अगर आप किसी इंस्टिट्यूट से शेयर मार्केट का कोर्स करते है तो उसका आपको सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जो भाविष्य में आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है एवं इसमें आप कम समय में बेहतर तरीके से स्टॉक मार्केट को सीख पाएंगे, हम आपको कुछ बेहतरीन शेयर मार्कट से जुड़े कुछ बेहतरीन कोर्स के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

YouTube Videos देखे

अगर आप फ्री में शेयर मार्केट सीखना चाहते है तो YouTube आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है, YouTube पर आपको शेयर मार्केट से जुड़े कई तरह के विडियो देखने के लिए मिल जायेंगे उन्हें देखकर आप बहुत ही कम समय में शेयर मार्केट को सीख पाएंगे.

YouTube पर आपको शेयर बाजार से जुड़े सभी टॉपिक के ऊपर विडियो देखने के लिए मिल जायेंगे, उन्हें देखकर आप अपनी स्किल्स को बेहतर बना सकते है एवं शेयर बाजार में एक्सपर्ट बन सकते है, हम आपको शेयर मार्केट सीखने के लिए कुछ बेहतरीन चैनल के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

वेबसाइट और ब्लॉग पोस्ट पढ़े

इंटरनेट पर आपको कई तरह के ब्लॉग और वेबसाइट मिल जायेगी जहां पर आपको स्टॉक मार्केट सीखाया जाता है, अगर आप चाहो तो इस तरह के ब्लॉग और वेबसाइट को पढ़कर भी स्टॉक मार्केट में निवेश करना सीख सकते हो, इसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी सीखने के लिए मिल सकती है.

शेयर मार्केट सीखने के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वेबसाइट उपलब्ध है जिन्हें आप पढ़ सकते है, हम आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट के नाम बता रहे है जहाँ पर आप शेयर मार्केट को सीख सकते है यह वेबसाइट निम्न प्रकार से है.

स्टॉक मार्केट से जुडी किताबे पढ़े

स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए किताबे पढना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, हाल में आपको शेयर मार्केट से जुडी कई तरह की किताबे पढने के लिए मिल जायेगीं जिन्हें पढ़कर आप शेयर बाजार में निवेश करना सीख सकते है एवं अपने अनुभव को बेहतर बना सकते है. 

शेयर मार्केट सीखने की किताबे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, आप जिस भाषा में चाहो उस भाषा में शेयर बाजार से जुडी किताबो को पढ़ सकते है, हम आपको शेयर बाजार से जुडी कुछ बेहतरीन किताबो के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

हिंदी किताबो के नाम

  • शेयर बाजार का हल्का-फुलका ज्ञान – शशि गुप्ता
  • आपका पहला शेयर बाजार निवेश – राकेश कुमार
  • निवेश का सरल तरीका – विजय कांडपाल
  • शेयर बाजार की मूल बातें – मोहनलाल वर्मा
  • बिजनेस और स्टॉक मार्केट की समझ – दीपक कुमार

अंग्रेजी किताबो के नाम

  • The Intelligent Investor – Benjamin Graham
  • Common Stocks and Uncommon Profits – Philip Fisher
  • One Up On Wall Street – Peter Lynch
  • A Random Walk Down Wall Street – Burton G. Malkiel
  • The Little Book of Common Sense Investing – John C. Bogle

पेपर ट्रेडिंग करें

शेयर मार्केट को सीखते वक्त आपको डेमो ट्रेडिंग करने का प्रयास करना चाहिए, इसे पेपर ट्रेडिंग भी कहा जाता है, इस तरह की ट्रेडिंग में आपको पैसे निवेश करने की जरुरत नहीं पडती, इसमें आप पेपर ट्रेडिंग करके शेयर बाजार को सीख सकते है एवं अपनी स्किल्स को बेहतर बना सकते है.

पेपर ट्रेडिंग से आपको यह पता चल जाता है की आपकी स्किल्स कैसी है और शेयर बाजार में आपका अनुमान कितना सही या गलत साबित होता है, अगर आप अच्छी तरह से पेपर ट्रेडिंग करना सीख जाते है तो इससे आपकी स्किल बहुत ही तेजी से Improve होने लगेगी.

फंडामेंटल एनालिसिस सीखे

फंडामेंटल एनालिसिस लॉन्ग टर्म में बहुत ही फायदेमंद साबित होती है, फंडामेंटल एनालिसिस में आपको किसी भी कंपनी का डेटा देखना सीखाया जाता है, अगर आप फंडामेंटल एनालिसिस करना सीख जाते है तो इसकी मदद से आप एक अच्छे और तेजी से ग्रोथ करने वाले स्टॉक का चुनाव कर पाएंगे.

फंडामेंटल एनालिसिस सीखने के लिए आप कई तरह के अलग अलग तरीके अपना सकते है जैसे की क्लास ज्वाइन करना, YouTube विडियो देखना, बुक्स पढना, ब्लॉग पढ़ना और ऑफलाइन क्लास ज्वाइन करना आदि.

टेक्निकल एनालिसिस सीखे

टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग शोर्ट टर्म में किया जाता है, इसमें आपको बहुत ही कम समय में सही निर्णय लेना होता है इसलिए शॉट टर्म में निवेश करने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस की समझ होनी चाहिए, आपको टेक्निकल एनालिसिस का जितना ज्यादा अनुभव होगा शोर्ट टर्म में आप उतना ही ज्यादा प्रॉफिट कमा पाएंगे.

टेक्निकल एनालिसिस को सीखने के लिए आप इससे जुड़े विडियो देख सकते है या इससे जुडी किताबे पढ़ सकते है, इसमें आपको सपोर्ट रेजिस्टेंस, ट्रेंडलाइन, कैंडलस्टिक पैटर्न और इंडिकेटर आदि का उपयोग करना सीखाया जाता है, जिससे आप शोर्ट टर्म में अच्छा पैसा कमा सकते है.

रिस्क मैनेजमेंट सीखे

रिस्क मैनेजमेंट का उपयोग शेयर बाजार में रिस्क को कम करने के लिए किया जाता है, अगर आप रिस्क मैनेजमेंट को अच्छी तरह से सीख जाते है तो इसकी मदद से आप शेयर बाजार में होने वाले नुकसान को कम कर सकते है एवं शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते है.

इमोशन कंट्रोल करना सीखे

शेयर बाजार में निवेश करते वक्त आपको अपने इमोशन नियंत्रित करने बहुत ही जरूरी है, अगर आप इमोशन में ट्रेडिंग करते है तो शेयर बाजार में आपको बार बार नुकसान हो सकता है, नए निवेशको के लिए इमोशन को नियंत्रित करना बहुत ही जरूरी है, आप अपने इमोशन को जितना ज्यादा नियंत्रित करेंगे आपको शेयर बाजार में उतना ही ज्यादा फायदा होगा.

एक अच्छा सेटअप बनाये

किसी भी ट्रेडर के लिए उसका सेटअप बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, अगर आपका सेटअप अच्छा है तो ट्रेडिंग करने में आपको आसानी हो सकती है एवं आप कम रिस्क में ज्यादा प्रॉफिट बुक कर सकते है, इसलिए ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको एक अच्छा सेटअप बनाना जरूरी है.

आपको हमेशा एक ही सेटअप के ऊपर फोकस करना चाहिए एवं अपने सेटअप को एडवांस लेवल तक लेकर जाना चाहिए, इससे आपको अच्छे ट्रेड लेने में आसानी होगी एवं इसकी मदद से आप रिस्क मैनेजमेंट को बेहतर तरीके से फॉलो कर पाएंगे.

पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करना सीखे

पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करने का अर्थ है की आपको अपना पैसा किसी भी एक स्टॉक में न लगाकर अलग अलग स्टॉक में लगाने का प्रयास करना चाहिए, पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने से रिस्क कम होता है एवं मुनाफा होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

मान लीजिये अगर आपके पास 1 लाख रूपए है तो उसे एक कंपनी में लगाने की बजाय उसे आप 10 अलग अलग कंपनी में लगा सकते है, इससे अगर किसी एक कंपनी के स्टॉक की कीमत गिरती है तो दूसरी कंपनी के स्टॉक की कीमत बढ़ सकती है, इस तरह से पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करने पर लॉस कम होता है.

यह भी पढ़े Stock Me Intraday Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको शेयर मार्केट कैसे सीखे इसकी प्रक्रिया बताई है, अगर आपके मन में शेयर मार्केट से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखशेयर बाजार में SL का मतलब क्या होता है? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखसेंसेक्स क्या है एवं सेंसेक्स में कौन-कौन सी कंपनियां आती हैं?
Raghuveer Singh
मेरा नाम रघुवीर सिंह है एवं में भारतीय स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ हूँ, मुझे पिछले 8 वर्षो से भारतीय स्टॉक मार्केट का बहुत ही अच्छा अनुभव है, इस ब्लॉग पर में प्रत्येक जानकारी को पूर्ण सटीकता और विश्लेषण के साथ प्रदान करता हूँ.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें