अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो अक्सर आपने BE के बारे में जरूरी सुना होगा, हालांकि ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की BE क्या होता है और इसका महत्व क्या होता है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको BE से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.

शेयर बाजार में BE का मतलब क्या होता है

शेयर मार्केट में 2 प्रकार के मूवमेंट होते है, पहला बुलिश और दूसरा बेयरिश, जब बाजार में तेजी होती है तो उसे बुलिश कहा जाता है वही अगर बाजार में गिरावट हो रही है तो उसे बेयरिश कहा जाता है, कई निवेशक बेयरिश को आसान भाषा में BE के रूप में इस्तमाल करते है,

यह भी पढ़े शेयर मार्केट में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए? जानिए सही जानकारी

शेयर बाजार में BE का मतलब क्या होता है

शेयर मार्केट में BE का अर्थ बेयरिश होता है एवं अंग्रेजी में इसकी स्पेलिंग Bearish होती है, इसकी स्पेलिंग की शुरुआत में BE शब्द आता है जिसके कारण ज्यादातर लोग इसे BE के रूप में जानते है, यह एक अंग्रेजी शब्द है जो मार्केट में मंदी को दर्शाता है, जब भी मार्केट नीचे की और जाता है तो उसे BE ट्रेंड के रूप में जाना जाता है.

अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करते है एवं उस स्टॉक में बेयरिश का संकेत मिलता है तो इसका अर्थ है की या तो शेयर की कीमते कम हो रही है या जल्दी ही शेयरों की कीमत में गिरावटे देखने के लिए मिल सकती है, BE स्टॉक, ऑप्शन,फ्यूचर या पुरे मार्केट में मंदी होने के संकेत दे सकता है.

बेयरिश मार्केट किसे कहते है

जब शेयर अपनी निश्चित कीमत से निचे गिर जाता है या शेयर अपनी पिछली कीमत से निचे गिरने लगता है तो उसे डाउनट्रेंड या बेयरिश ट्रेंड कहा जाता है, यह बाजार में गिरावट होने के संकेत देता है एवं बेयरिश ट्रेंड में शेयर की कीमत लगातार निचे गिरती रहती है.

शेयर मार्केट बेयरिश कब होता है

अक्सर ज्यादातर लोगो के मन में यह सवाल आता है की शेयर मार्केट निचे क्यों गिरता है एवं इसके कौन कौनसे कारण हो सकते है तो हम आपको मार्केट नीछे गिरने के कुछ ख़ास कारण बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • ज्यादा बिकवाली – अगर निवेशक शेयर मार्केट में भारी मात्रा में बिकवाली कर रहे है तो इससे मार्केट निचे गिरने लगता है, क्युकी ज्यादा बिकवाली होने पर शेयर की कीमतों में गिरावट होने 1लगती है.
  • कम खरीददारी – अगर बाजार में पर्याप्त खरीददारी नही होती तो इसके कारण भी बाजार में मंदी देखने के लिए मिल सकती है एवं जब खरीददारी कम और बिकवाली ज्यादा होती है तो मार्केट बेयरिश होने लगता है.
  • आर्थिक समस्या – अगर कोई कंपनी आर्थिक समस्या का सामना कर रही है तो ऐसे में उस कंपनी के शेयर की कीमते कम हो सकती है, अगर कोई देश आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है तो इसका असर पुरे शेयर मार्केट पर देखने के लिए मिल सकता है.
  • खबरे – कई बार कंपनी से जुडी कुछ अलग अलग प्रकार की खबरे आती रहती है, अगर मार्केट में कोई नकारात्मक खबर आती है तो इससे शेयर मार्केट में मंदी देखने के लिए मिल सकती है एवं शेयर मार्केट निचे गिर सकता है.

इस प्रकार से शेयर मार्केट के निचे गिरने के कई अलग अलग कारण हो सकते है, यह मार्केट खरीददारी, बिकवाली, आर्थिक स्थिति, और खबर आदि के ऊपर ज्यादा मूवमेंट देता है.

बेयरिश मार्केट से पैसे कैसे कमाए

अगर आपको शेयर मार्केट का अच्छा खासा अनुभव है तो आप बेयरिश मार्केट में भी पैसे कमा सकते है, अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो बेयरिश मार्किट में आप पुट खरीद सकते है, इससे मार्केट जितना ज्यादा गिरेगा आपको उतना ही ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा.

इसके अलावा अगर आप स्टॉक में निवेश करते है तो बेयरिश मार्केट में आप स्टॉक को बेच सकते है, इससे गिरते हुए मार्केट में भी आपको फायदा देखने के लिए मिल सकता है, इस तरीके से आप कुछ अलग अलग तरीके अपनाकर बेयरिश मार्केट में भी पैसे कमा सकते है.

बेयरिश मार्केट में नुकसान सिमित कैसे करें

अगर आपने किसी कंपनी का स्टॉक ख़रीदा हुआ है और उस स्टॉक की कीमत लगातार घट रही है या मार्केट बेयरिश ट्रेंड में है तो इस स्थिति में आपको सही स्टॉप लॉस का उपयोग करना चाहिए, स्टॉप लॉस की मदद से आप नुकसान सीमित कर सकते है एवं शेयर बाजार में होने वाले बड़े नुकसान से खुद का बचाव कर सकते है.

यह भी पढ़े टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है? जानिए बेहतरीन शेयर

इस लेख में हमने आपको शेयर बाजार में BE का मतलब क्या होता है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप BE से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखशेयर मार्केट में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?
अगला लेखशेयर कब खरीदना चाहिए? जानिए सबसे बेहतरीन तरीका
Raghuveer Singh
मेरा नाम रघुवीर सिंह है एवं में भारतीय स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ हूँ, मुझे पिछले 8 वर्षो से भारतीय स्टॉक मार्केट का बहुत ही अच्छा अनुभव है, इस ब्लॉग पर में प्रत्येक जानकारी को पूर्ण सटीकता और विश्लेषण के साथ प्रदान करता हूँ.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें