अक्सर ज्यादातर निवेशको को स्टॉक में इंट्राडे करना काफी ज्यादा पसंद होता है क्युकी इसमें आप कम समय में ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते है, लेकिन इसमें रिस्क भी बहुत ही ज्यादा होता है, अगर आप इंट्राडे से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Stock Me Intraday Kaise Kare यह लेख ध्यान से पढ़े.

Stock Me Intraday Kaise Kare

इंट्राडे को डे ट्रेडिंग, के नाम से भी जाना जाता है, इसकी लोकप्रियता बहुत ही तेजी से बढ़ रही है, इंट्राडे के अंतर्गत आपको एक ही दिन में स्टॉक को खरीदना और बेचना होता है, इसमें स्टॉक के छोटे छोटे मूवमेंट पर प्रॉफिट बुक करने का प्रयास किया जाता है, इंट्राडे में निवेश करने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस का अनुभव होना जरूरी है.

यह भी पढ़ेShare Market Start Kaise Kare? जानिए सही तरीका

Stock Me Intraday Kaise Kare

किसी भी स्टॉक में इंट्राडे करने के लिए आपका डीमेट अकाउंट होना जरूरी है, अगर आपका डीमेट अकाउंट बना हुआ है तो आप ट्रेडिंग एप्लीकेशन के द्वारा बहुत ही आसानी से किसी भी स्टॉक में इंट्राडे कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपना ट्रेडिंग एप्लीकेशन खोलना है इसके बाद आपको सबसे ऊपर सर्च का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें, अब आपको जिस स्टॉक में इंट्राडे करना है उस स्टॉक का नाम लिखकर सर्च करें.

trading app me search icon par click kare

चरण 2. अब आपने जो भी स्टॉक सर्च किया है उसका नाम दिखाई देगा, आपको उस स्टॉक के नाम के ऊपर क्लिक करना है.

stock select kare

चरण 3, इसके बाद आपको उस स्टॉक से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दिखाई देगी एवं सबसे निचे आपको Buy का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

stock buy par click kare

चरण 4. जैसे ही आप Buy पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद सबसे पहले आपको Intraday सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आप कितने स्टॉक खरीदना चाहते है वो दर्ज करने है एवं अंत में आपको Place Buy Order के ऊपर क्लिक करना है.

intraday stock ko buy kare

जैसे ही आप आर्डर Place कर देते है तो इसके बाद आपके स्टॉक सफलतापूर्वक आपके डीमेट अकाउंट में जमा हो जायेंगे, इस प्रकार से आप अपने ट्रेडिंग एप्लीकेशन का उपयोग करके बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकार के स्टॉक में इंट्राडे कर सकते है .

इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सही स्टॉक का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है, अगर आप सही स्टॉक का चुनाव कर लेते है तो इससे आपको इंट्राडे में अच्छा फायदा देखने के लिए मिल सकता है, इंट्राडे स्टॉक का चुनाव करने के लिए कई तरह की वेबसाइट और टूल्स उपलब्ध है, हम आपको कुछ अच्छी वेबसाइट के नाम बता रहे है जहां से आप इंट्राडे स्टॉक चुन सकते है.

  • Chartink
  • FataFat Stock Screener
  • Intraday Screener
  • Groww
  • Tickertape
  • Nifty Trader
  • TradersCockpit
  • StockEdge
  • Moneycontrol
  • Select My Stock

यह सभी वेबसाइट आपको ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छे स्टॉक स्कैन करने की सुविधा देते है एवं इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छे स्टॉक्स का चुनाव कर सकते है.

इंट्राडे कैसे काम करता है

इंट्राडे ट्रेडिंग में बाजार के रुझान को समझकर एक दिन के भीतर स्टॉक को ख़रीदा और बेचा जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य कम कीमत में शेयर को खरीदकर उन्हें ज्यादा कीमत में बेचना होता है, यह सभी कार्य एक दिन के भीतर ही किये जाते है, इसमें आपको बहुत ही तेजी से निर्णय लेना होता है, जिसके कारण इसके रिस्क बहुत ही ज्यादा होता है.

स्टॉक में इंट्राडे करते वक्त सावधानियां

स्टॉक में इंट्राडे करने के लिए आपको कुछ ख़ास बाते ध्यान में रखनी जरूरी है, इससे आप इंट्राडे के रिस्क को कम कर सकते है एवं इसमें ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न बाते ध्यान में रखनी चाहिए.

भरोसेमंद ब्रोकर चुने

इंट्राडे करने के लिए सबसे पहले आप एक भरोसेमंद ब्रोकर चुनना करें जिसमे आपको एक यूजर फ्रेंडली ट्रेडिंग प्लेटफार्म मिल सके एवं जिसका ब्रोकरेज शुल्क कम हो, इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें की आपने जो ब्रोकर चुना है वो ब्रोकर SEBI (Securities and Exchange Board of India) से रजिस्टर्ड हो.

ट्रेडिंग और डीमेट अकाउंट खोले

किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने के लिए आपके पास ट्रेडिंग और डीमेट अकाउंट होना जरूरी है, ट्रेडिंग अकाउंट आपको स्टॉक खरीदने और बेचने की सुविधा देता है जबकि डीमेट अकाउंट आपके सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखता है, यह दोनों अकाउंट आप घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते है.

फंड जमा करें

जब आप डीमेट अकाउंट बना लेते है तो इसके बाद आपको ट्रेडिंग करने के लिए फंड की जरुरत पडती है, आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के द्वारा ट्रेडिंग अकाउंट में फंड को जमा कर सकते है एवं इसकी मदद से आप इंट्राडे में स्टॉक खरीद सकते है.

टेक्निकल एनालिसिस सीखे

किसी भी कंपनी के स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको उस स्टॉक को टेक्निकल एनालिसिस करना जरूरी है, इससे आपको यह पता चल जाता है की कौनसे स्टॉक में रिस्क कम और प्रॉफिट ज्यादा है एवं इसमें आपको रिस्क मैनेजमेंट करने में भी आसानी हो सकती है.

स्टॉप लॉस सेट करें

रिस्क मैनेजमेंट के लिए आप अपने स्टॉक में स्टॉप लॉस सेट कर सकते है ताकि आपको उस स्टॉक में ज्यादा नुकसान न हो, हाल में लगभग सभी ट्रेडिंग एप्लीकेशन में स्टॉप लॉस लगाने का फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने स्टॉक में स्टॉप लॉस लगा सकते है.

अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर इंट्राडे करते है तो इससे आप शेयर बाजार में अपने रिस्क को कम कर सकते है एवं इससे आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलने की संभावना बढ़ जाती है, एक बात विशेष रूप से ध्यान रखे की इसमें रिस्क बहुत ही ज्यादा होता है इसलिए आपको इसमें सावधानीपूर्वक निवेश करना चाहिए.

इंट्राडे में अच्छा ट्रेड कैसे ले 

इंट्राडे में आप कई अलग अलग तरीको से ट्रेड ले सकते है, हम आपको इंट्राडे में एक अच्छा ट्रेड लेने के कुछ बेहतरीन तरीके बता रहे है जिसकी मदद से आप इंट्राडे में बहुत ही अच्छा प्रॉफिट बुक कर पयेंगे, इसके लिए आप निम्न बाते ध्यान में रखे.

  • स्कैलपिंग – अगर आप छोटे छोटे प्रॉफिट बुक करना चाहते है तो आप स्कैलपिंग कर सकते है, इसमें हर छोटे बड़े मूवेमेंट में प्रॉफिट बुक करने का प्रयास किया जाता है.
  • मोमेंटम ट्रेडिंग – इसमें आपको कम समय में ज्यादा प्रॉफिट मिल सकता है, इसके लिए आपको मार्केट का मोमेंटम पहचानना होगा एवं उसके अनुरूप आपको ट्रेड लेना होगा.
  • रेंज ट्रेडिंग – जब भी मार्केट एक रेंज में चल रहा हो तो उस रेंज में आप स्टॉक खरीदकर बहुत ही अच्छा प्रॉफिट बना सकते है, हालंकि इसके लिए आपको सही रेंज का चुनाव करना होगा.
  • न्यूज़-बेस्ड ट्रेडिंग – अक्सर कई बार कंपनी से जुडी अच्छी न्यूज़ आती है उस वक्त स्टॉक की कीमत में भारी उतार चढाव देखने के लिए मिलते है, ऐसे में आप भी न्यूज़-बेस्ड ट्रेडिंग करके इंट्राडे में अच्छा प्रॉफिट बुक कर सकते है.
  • ब्रेकआउट ट्रेडिंग – जब भी किसी स्टॉक का ब्रेकआउट होता है तो उस वक्त स्टॉक की कीमतों में भारी बदलाव देखने के लिए मिल सकता है, ऐसे में आप ब्रेकआउट ट्रेडिंग लेकर कम समय में ज्यादा प्रॉफिट बुक कर सकते है.

इस प्रकार से इंट्राडे में ट्रेडिंग लेने के लिए आप कुछ खास तरीके अपना सकते है, इन तरीको को अपनाकर आप कम समय में ज्यादा प्रॉफिट बुक कर सकते है, यह तरीके अपनाकर आप सही स्टॉक का चुनाव कर पाएंगे एवं सही समय पर ट्रेड ले पाएंगे.

यह भी पढ़ेShare Market Me Trade Kaise Kare? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको Stock Me Intraday Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखStock Me Intraday Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखशेयर मार्केट कैसे सीखे? सबसे आसान और सुरक्षित तरीका
Raghuveer Singh
मेरा नाम रघुवीर सिंह है एवं में भारतीय स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ हूँ, मुझे पिछले 8 वर्षो से भारतीय स्टॉक मार्केट का बहुत ही अच्छा अनुभव है, इस ब्लॉग पर में प्रत्येक जानकारी को पूर्ण सटीकता और विश्लेषण के साथ प्रदान करता हूँ.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें