अगर आप टाटा कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है लेकिन आपका बजट कम है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है ताकि आप कम कीमत में टाटा के शेयर खरीद पायें.

टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है

टाटा एक बहुत बड़ी ब्रांड है जिसके कारण ज्यादातर निवेशक इसमें निवेश करना पसंद करते है, टाटा की कई अलग अलग कंपनियां है एवं सभी कंपनियों के शेयर की कीमते भी अलग अलग है, टाटा कंपनी के कुछ शेयर काफी ज्यादा महंगे है तो कुछ शेयर काफी ज्यादा सस्ते भी है, अगर आप सस्ते शेयर खरीदना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़ेशेयर मार्केट में 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?

टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

जैसा की आप जानते होगे की टाटा कंपनी के कई अलग अलग शेयर शेयर बाजार में उपलब्ध है जिन्हें आप ट्रेडिंग एप्लीकेशन की मदद से खरीद सकते है, अगर आपको टाटा कंपनी के सबसे कम कीमत वाले शेयर चाहिए तो हम आपको टाटा के कुछ सबसे सस्ते और बेहतरीन शेयर बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

1 टीटीएमएल

Price – 79.71 INR

टीटीएमएल का पूरा नाम टाटा टेली सर्विसेज है, यह एक टेलिकॉम कंपनी है जो कई क्षेत्रो में कार्यरत है, टाटा डोकोमो सिम की लोकप्रियता कम होने के कारण इसके शेयरों की कीमत कम है, इस कंपनी को लम्बे समय से कोई मुनाफा नही हुआ है जिसके कारण निवेशक इस कंपनी के शेयर को खरीदने में रूचि नहीं दिखा रहे. टाटा टेली सर्विसेज के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इसी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

Company MetricsDetails
Market Capitalization₹ 15,567.09 Cr.
Enterprise Value₹ 35,489.02 Cr.
Total Shares Outstanding195.49 Cr.
Price-to-Earnings Ratio0
Price-to-Book Ratio0
Face Value per Share₹ 10
Dividend Yield0 %
Book Value (TTM)₹ -100.14
Cash Reserves₹ 32.49 Cr.
Total Debt₹ 19,954.42 Cr.
Promoter Stake74.36 %
Earnings Per Share (TTM)₹ -6.40
Sales Growth Rate7.73 %
Return on Equity (ROE)0 %
Return on Capital Employed (ROCE)53.41 %
Profit Growth Rate-7.31 %

2. टाटा स्टील

Price – 155.39 INR

इस कंपनी को 26 अगस्त 1907 में दोराबजी टाटा के द्वारा शुरू किया गया था, इसे पहले टाटा टिस्को के नाम से जाना जाता था, जिसका पूरा नाम टाटा आयरन और स्टील कंपनी लिमिटेड है, यह टाटा समूह का हिस्सा है एवं यह उच्च गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादों का निर्माण करती है, इस कंपनी का कारोबार भारत के अलावा अन्य कई देशो तक फैला हुआ है.

Company MetricsDetails
Market Capitalization₹ 1,93,868.07 Cr.
Enterprise Value₹ 2,28,470.82 Cr.
Total Shares Outstanding1,248.35 Cr.
Price-to-Earnings Ratio55.36
Price-to-Book Ratio1.39
Face Value per Share₹ 1
Dividend Yield2.32 %
Book Value (TTM)₹ 111.71
Cash Reserves₹ 5,954.68 Cr.
Total Debt₹ 40,557.43 Cr.
Promoter Stake33.19 %
Earnings Per Share (TTM)₹ 2.81
Sales Growth Rate-1.35 %
Return on Equity (ROE)3.53 %
Return on Capital Employed (ROCE)7.60 %
Profit Growth Rate-67.26 %

3. रैलिस इंडिया लिमिटेड

Price – 356 INR

इस कंपनी की स्थापना 23 अगस्त, 1948 में की गयी थी, यह केमिकल सेक्टर से जुडी कंपनी है जो एग्रीकल्चर के क्षेत्र में कार्य कर रही है, यह कंपनी क्रॉप प्रोडक्शन सीड्स और केमिकल से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है, इस कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले आपको इस कंपनी से जुड़े फंडामेंटल अच्छी तरह से चेक कर लेने चाहिए.

Company MetricsDetails
Market Capitalization₹ 6,936.71 Cr.
Enterprise Value₹ 6,906.75 Cr.
Total Shares Outstanding19.45 Cr.
Price-to-Earnings Ratio46.56
Price-to-Book Ratio3.6
Face Value per Share₹ 1
Dividend Yield0.7 %
Book Value (TTM)₹ 98.96
Cash Reserves₹ 31.51 Cr.
Total Debt₹ 1.55 Cr.
Promoter Stake55.08 %
Earnings Per Share (TTM)₹ 7.66
Sales Growth Rate-10.74 %
Return on Equity (ROE)8.31 %
Return on Capital Employed (ROCE)11.71 %
Profit Growth Rate60.83 %

4. टाटा पावर

Price – 454 INR

टाटा पावर एक अग्रणी ऊर्जा कंपनी है जो ग्रीन एनर्जी की दिशा में अपने कदम बढ़ा रही है, इस कंपनी के बिज़नस मोडल में सौर पैनल निर्माण और इलेक्ट्रिक कार (EV) चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना शामिल है जो भविष्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत देते है, यह टाटा की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है.

Company MetricsDetails
Market Capitalization₹ 1,44,908.65 Cr.
Enterprise Value₹ 1,63,816.22 Cr.
Total Shares Outstanding319.53 Cr.
Price-to-Earnings Ratio57.49
Price-to-Book Ratio8.77
Face Value per Share₹ 1
Dividend Yield0.44 %
Book Value (TTM)₹ 51.69
Cash Reserves₹ 618.59 Cr.
Total Debt₹ 19,526.16 Cr.
Promoter Stake46.86 %
Earnings Per Share (TTM)₹ 7.89
Sales Growth Rate13.34 %
Return on Equity (ROE)15.13 %
Return on Capital Employed (ROCE)13.46 %
Profit Growth Rate-31.76 %

5. इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड

Price – 686 INR

यह टाटा समूह की कंपनी है एवं इस कंपनी की स्थापना जमशेदजी टाटा ने 1902 में की थी, इस कंपनी के पास लगभग 180 से ज्यादा होटल है जिसमे मुंबई का लोकप्रिय ताज होटल भी शामिल है, यह कंपनी होटलों, प्लेसिस और रिजॉर्ट्स आदि का संचालन करने का कार्य करती है एवं इस कंपनी के पास भारत के कई लोकप्रिय और बड़े होटल है.

Company MetricsDetails
Market Capitalization₹ 97,818.26 Cr.
Enterprise Value₹ 96,798.66 Cr.
Total Shares Outstanding142.34 Cr.
Price-to-Earnings Ratio87.69
Price-to-Book Ratio9.45
Face Value per Share₹ 1
Dividend Yield0.25 %
Book Value (TTM)₹ 72.73
Cash Reserves₹ 1,019.60 Cr.
Total Debt₹ 0 Cr.
Promoter Stake38.12 %
Earnings Per Share (TTM)₹ 7.84
Sales Growth Rate18.93 %
Return on Equity (ROE)11.54 %
Return on Capital Employed (ROCE)16.44 %
Profit Growth Rate29.88 %

यह जानकारी 19/10/2024 को अपलोड की गयी है, समय के साथ डेटा में बदलाव हो सकता है इसलिए किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको अच्छी तरह से फंडामेंटल एनालिसिस करना जरूरी है ताकि आप एक बेहतर स्टॉक का चुनाव कर सके.

यह भी पढ़े बैंक निफ्टी खरीदने का सही समय क्या है?

इस लेख में हमने आपको टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है इसकी जानकारी प्रदान की है, अगर आप टाटा शेयर से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखशेयर मार्केट में 1 दिन में कितना कमा सकते हैं? पूरी जानकारी
अगला लेखशेयर मार्केट में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?
Raghuveer Singh
मेरा नाम रघुवीर सिंह है एवं में भारतीय स्टॉक मार्केट का विशेषज्ञ हूँ, मुझे पिछले 8 वर्षो से भारतीय स्टॉक मार्केट का बहुत ही अच्छा अनुभव है, इस ब्लॉग पर में प्रत्येक जानकारी को पूर्ण सटीकता और विश्लेषण के साथ प्रदान करता हूँ.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें